Get App

Atul Subhash’s Suicide: अतुल सुभाष का बेटा कहां है? मृतक इंजीनियर के परिवार ने पीएम मोदी से मांगी मदद

Atul Subhash’s Suicide Case: बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी 34 वर्षीय अतुल सुभाष का शव 9 दिसंबर को दक्षिण-पूर्व बेंगलुरु के मुन्नेकोलालु में उसके घर पर फंदे से लटका मिला था। सुभाष ने वीडियो और नोट में आरोप लगाया था कि उससे अलग रह रही उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने झूठे मामलों में फंसाकर और लगातार उत्पीड़न कर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया

Akhileshअपडेटेड Dec 15, 2024 पर 3:51 PM
Atul Subhash’s Suicide: अतुल सुभाष का बेटा कहां है? मृतक इंजीनियर के परिवार ने पीएम मोदी से मांगी मदद
Bengaluru techie suicide Case: बेंगलुरु पुलिस ने अतुल सुभाष की पत्नी, सास और साले को गिरफ्तार कर लिया है

Atul Subhash’s Suicide Case: बेंगलुरु पुलिस ने रविवार (15 दिसंबर) को बताया कि एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से तथा निकिता की मां निशा सिंघानिया और उसके भाई अनुराग सिंघानिया को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच, मृतक इंजीनियर के परिवार ने रविवार को अतुल के बेटे के बारे में चिंता व्यक्त की और अधिकारियों से उसे ढूंढकर उन्हें सौंपने का आग्रह किया। अतुल के पिता पवार कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वे सुनिश्चित करें कि उनका पोता सुरक्षित उनके पास वापस आ जाए।

कुमार ने उनके चार वर्षीय पोते का संरक्षण उन्हें दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा, "मेरे बेटे को पैसे के लिए परेशान किया जा रहा था और उसकी पत्नी उसे अपमानित कर रही थी... मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध करता हूं... कृपया हमें न्याय दिलाएं।" कुमार ने उनके चार वर्षीय पोते का संरक्षण उन्हें दिए जाने की मांग की है।

पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "मेरा बेटा अंदर से टूट चुका था... अपनी पत्नी और ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद भी उसने किसी को इस बारे में नहीं बताया। उसके ‘सुसाइड नोट’ में यह भी लिखा था कि उसके बच्चे के संरक्षण की जिम्मेदारी उसके माता-पिता को दी जानी चाहिए।"

कुमार ने कहा कि सुभाष को अपने बेटे के लिए 40,000 रुपये प्रति माह के भरण-पोषण का आदेश भी दिया गया था। उन्होंने कहा, "उसने (सुभाष की अलग रह रही पत्नी ने) हमारे और मेरे बेटे के खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज किए। मेरे बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें