Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मेंडोरी गांव के जंगल में एक लावारिस कार में करीब 52 किलोग्राम सोना और करोड़ों रुपये की गड्डियां बरामद की गई हैं। सोने की कीमत 40.47 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। 10 करोड़ रुपए कैश भी बरामद किए गए हैं। कार को भोपाल पुलिस और आयकर विभाग ने रातीबड़ इलाके के स्थित मेंडोरी जंगलों में बरामद किया है। पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारी अभी तक यह पता नहीं लगा पाए हैं कि इलाके में कार कौन छोड़कर गया था। इस कार पर RTO लिखा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह चेतन के नाम पर रजिस्टर्ड है। इतना सोना और कैश देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए। फिलहाल, अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।