Bihar News: बिहार के वैशाली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लालगंज के रिखर सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर बच्चों के लिए लाए गए अंडे को चुराने का आरोप लगा है। प्रिंसिपल को मिड-डे मील (MDM) योजना के तहत छात्रों के लिए रखे गए अंडों की चोरी करते हुए पकड़ा गया है। वायरल वीडियो में कथित तौर पर स्कूल के प्रिंसिपल एक गाड़ी से अंडे निकलवा रहे हैं। आरोप है कि ये अंडे प्राइमरी स्कूल को दिए जाने वाले मिड-डे मील का हिस्सा थे, जिन्हें प्रिंसिपल अपने लिए निकलवा रहे थे। वीडियो में प्रिंसिपल सुरेश साहनी डिलीवरी वाहन से अंडे लेते और उन्हें अपने बैग में रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के आधार पर शिक्षा विभाग ने जांच की, जिसमें चोरी की पुष्टि हुई है।