Bihar Latest News: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। मुजफ्फरपुर के बागमती नदी में मधुरपट्टी घाट के पास करीब 33 बच्चों को ले जा रही नाव पलट गई। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, 20 बच्चों को बचा लिया गया है। न्यूज 18 के मुताबिक, बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय नाव में 33 बच्चे सवार थे। हादसे के बाद अभी तक 20 बच्चों को बचा लिया गया है, जबकि 1 दर्जन से अधिक बच्चे अभी भी लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश जारी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने डीएम से जांच करने को कहा है। हम पीड़ितों के परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे।
