Bihar Murder News: बिहार के गया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां साली के प्यार में पागल एक शख्स ने शूटरों को कॉन्ट्रैक्ट देकर अपनी पत्नी की हत्या करवा दी। 37 वर्षीय आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पत्नी की हत्या के लिए उसने दिल्ली और तेलंगाना के शूटर बुलाए थे। उनके बीच 2.5 लाख रुपये में डील हुई थी। पुलिस ने आरोपी के दोस्तों की भी गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी पति ने साली से शादी करने के लिए पत्नी की हत्या करवाई। इस हत्याकांड के लिए उसने हत्यारों को 35,000 रुपये दे चुका था।