Get App

Murder News: साली के लिए जीजा ने करवा दी पत्नी की हत्या, कॉन्ट्रैक्ट किलर से ₹2.50 लाख में की डील, फिल्मी स्टाइल में रची साजिश

Bihar Murder News: आरोपी पति बीमा कंपनी को भी चूना लगाने की फिराक में था। रिपोर्ट के मुताबिक, उसने पत्नी के नाम पर 10 लाख रुपये की दो LIC करवा रखी थी। पुलिस ने आरोपी की साजिश पर न सिर्फ पानी फेर दिया बल्कि हथियार के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है

Akhileshअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 5:43 PM
Murder News: साली के लिए जीजा ने करवा दी पत्नी की हत्या, कॉन्ट्रैक्ट किलर से ₹2.50 लाख में की डील, फिल्मी स्टाइल में रची साजिश
Bihar Murder News: साली के प्यार में पागल पत्नी ने अपनी ही पत्नी की निर्मम हत्या करवा दी। पति ने तेलंगाना और दिल्ली से शूटर बुलाए थे

Bihar Murder News: बिहार के गया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां साली के प्यार में पागल एक शख्स ने शूटरों को कॉन्ट्रैक्ट देकर अपनी पत्नी की हत्या करवा दी। 37 वर्षीय आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पत्नी की हत्या के लिए उसने दिल्ली और तेलंगाना के शूटर बुलाए थे। उनके बीच 2.5 लाख रुपये में डील हुई थी। पुलिस ने आरोपी के दोस्तों की भी गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी पति ने साली से शादी करने के लिए पत्नी की हत्या करवाई। इस हत्याकांड के लिए उसने हत्यारों को 35,000 रुपये दे चुका था।

आरोपी पति बीमा कंपनी को भी चूना लगाने के प्लान में था। रिपोर्ट के मुताबिक, उसने पत्नी के नाम पर 10 लाख की दो LIC करवा रखी थी। पुलिस ने आरोपी की साजिश पर न सिर्फ पानी फेर दिया बल्कि हथियार के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने मामले में कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

हत्या को लूटपाट का केस बनाने की साजिश

दरअसल, etvbharat के मुताबिक, गया में 10 दिसंबर को झारखंड से खरीददारी कर लौट रहे कपल के साथ लूटपाट की घटना हुई थी। इस दौरान अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी पंकज कुमार की पत्नी अंजली कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि पूरी घटना का मास्टरमाइंड महिला का पति ही था। उसने कॉन्ट्रैक्ट किलर को सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवायी थी, ताकी वह अपनी साली से शादी कर सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें