मुजफ्फरपुर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी ने अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस पहल के तहत रूस से दो विशेषज्ञ, Ms. Anna Listova और Ms. Polina, विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय वर्कशॉप और ओपन मास्टर क्लास के लिए आई हैं। ये विशेषज्ञ रूसी भाषा और संस्कृति की एम्बेसडर हैं और विद्यार्थियों को रूस की शिक्षा, भाषा, और साहित्य से परिचित करा रही हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत और रूस के बीच शैक्षिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है, जिससे दोनों देशों के छात्रों को एक-दूसरे की संस्कृति और शिक्षा प्रणाली को समझने का अवसर मिलेगा।