बॉम्बे हाईकोर्ट में एक शख्स ने याचिका दायर कर कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन को अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। अब हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) समेत बिल गेट्स और केंद्र व राज्य सरकार से जवाब मांगा है। याचिका में याचिकाकर्ता दिलीप लुनावत ने अपनी बेटी की मौत के लिए कोविशील्ड टीका को दोषी ठहराया है और टीका कंपनी एसआईआईस से 1 हजार करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है। खास बात यह है कि इसमें याचिकाकर्ता ने केंद्र सरकार की गठित कमेटी की रिपोर्ट को आधार बनाया गया है।