टेक्सटाइल से रियल एस्टेट ग्रुप रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अरबपति गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी नवाज मोदी से अलग होने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नवाज और वह यहां से अलग-अलग रास्ते अपनाएंगे। सिंघानिया ने आठ साल के कोर्टशीप पीरियड के बाद 1999 में सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी नवाज से शादी की, जब वह 29 साल की थीं।