Queen Elizabeth II death: महारानी एलिजाबेथ II (Queen Elizabeth II) के निधन के बाद उनके बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) ने ब्रिटेन की शाही गद्दी संभाल ली है। यूं तो ब्रिटेन के शासक को कई तरह की खास सविधाएं दी जाती हैं, लेकिन इनमें कुछ छूट ऐसी भी हैं, जो सबसे अलग और अनोखी हैं। नए राजा बिना पासपोर्ट के कहीं भी यात्रा कर सकेंगे और बिना लाइसेंस के गाड़ी भी चला सकेंगे। साथ ही वह साल में दो बार अपना जन्मदिन मनाने की परंपरा भी जारी रख सकते हैं।