Get App

Britain: न लाइसेंस न पासपोर्ट की जरूरत, चुनाव में भी नहीं डाल सकते हैं वोट, King Charles III को मिलेंगी ये शाही सुविधाएं

Queen Elizabeth II death: ब्रिटेन के नए राजा बिना पासपोर्ट के यात्रा कर सकेंगे और बिना लाइसेंस के गाड़ी भी चला सकेंगे। साथ ही वह साल में दो बार अपना जन्मदिन मनाने की परंपरा जारी रख सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2022 पर 4:33 PM
Britain: न लाइसेंस न पासपोर्ट की जरूरत, चुनाव में भी नहीं डाल सकते हैं वोट, King Charles III को मिलेंगी ये शाही सुविधाएं
ब्रिटेन के King Charles III को मिलेंगे ये शाही सुविधाएं

Queen Elizabeth II death: महारानी एलिजाबेथ II (Queen Elizabeth II) के निधन के बाद उनके बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) ने ब्रिटेन की शाही गद्दी संभाल ली है। यूं तो ब्रिटेन के शासक को कई तरह की खास सविधाएं दी जाती हैं, लेकिन इनमें कुछ छूट ऐसी भी हैं, जो सबसे अलग और अनोखी हैं। नए राजा बिना पासपोर्ट के कहीं भी यात्रा कर सकेंगे और बिना लाइसेंस के गाड़ी भी चला सकेंगे। साथ ही वह साल में दो बार अपना जन्मदिन मनाने की परंपरा भी जारी रख सकते हैं।

ब्रिटेन के राजा को मिलेंगे ये अनोखी छूट और सुविधाएं

लाइसेंस या पासपोर्ट की जरूरत नहीं

किंग चार्ल्स III बिना पासपोर्ट के विदेश यात्रा कर सकते हैं। शाही परिवार के दूसरे सदस्यों को इसके लिए दस्तावेज की जरूरत होती है, लेकिन किंग को ऐसे किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें