Get App

BSNL-BBNL Merger: सरकार ने BSNL और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड के विलय को दी मंजूरी, अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, BSNL-BBNL का कुल फाइबर नेटवर्क 14 लाख किलोमीटर है। उन्होंने आगे बाताय कि सरकार हाई स्पीड ऑप्टिकल फाइबर सर्विसेज को देश भर में बढ़ाना चाहती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 27, 2022 पर 7:16 PM
BSNL-BBNL Merger: सरकार ने BSNL और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड के विलय को दी मंजूरी, अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी
BSNL के रिवाइवल के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी गई है

BSNL-BBNL Merger: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) के विलय को भी मंजूरी दे दी है। इस विलय से अब देशभर में बिछे BBNL के 5.67 लाख किलोमीटर के ऑप्टिकल फाइबर का पूरा कंट्रोल BSNL के हाथों में आ जाएगा। BBNL एक सरकारी ब्रॉडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर कंपनी है।

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया, BSNL-BBNL का कुल फाइबर नेटवर्क 14 लाख किलोमीटर है। उन्होंने आगे बताया कि सरकार हाई स्पीड ऑप्टिकल फाइबर सर्विसेज को देश भर में बढ़ाना चाहती है।

ये भी पढ़ें- AAP सांसद संजय सिंह इस सप्ताह के लिए राज्यसभा से निलंबित, दोनों सदनों में अब तक 24 सांसद हो चुके हैं सस्पेंड

केंद्र सरकार की योजना है कि BSNL और BBNL के विलय के बाद दूर-दराज के इलाकों तक इंटरनेट की सुविधा तेजी से पहुंचाई जा सके। 31 मई 2022 तक वायरलेस सब्सक्राइबर्स पर 89.87 फीसदी हिस्सा प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों का है, जबकि BSNL-MTNL की कुल हिस्सेदारी सिर्फ 10.13 प्रतिशत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें