BSNL-BBNL Merger: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) के विलय को भी मंजूरी दे दी है। इस विलय से अब देशभर में बिछे BBNL के 5.67 लाख किलोमीटर के ऑप्टिकल फाइबर का पूरा कंट्रोल BSNL के हाथों में आ जाएगा। BBNL एक सरकारी ब्रॉडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर कंपनी है।