नए साल की छुट्टियां करीब हैं और आपके मन में भी कहीं घूमने का प्लान जरूर होगा। लेकिन सवाल है, कम बजट में ऐसी कौन सी जगह जाएं जहां रोमांच और सुकून दोनों मिलें। अगर आप अपने परिवार के साथ शॉर्ट ट्रिप की सोच रहे हैं, तो उत्तर प्रदेश का पीलीभीत एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है।पीलीभीत, हिमालय की शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी और शारदा-देवहा नदियों के किनारे बसा एक खूबसूरत शहर है। यहां का शांत वातावरण और हरियाली आपको सुकून का एहसास कराएंगे। लेकिन असली रोमांच मिलता है पीलीभीत टाइगर रिजर्व में।