Get App

New Year: दिल्ली के पास न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन, कम खर्च में शानदार लोकेशन

नए साल की छुट्टियों में कम बजट में रोमांच और सुकून का आनंद लेने के लिए पीलीभीत एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। यहां के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बहुत अच्छी है, जहां आप सफारी का मजा ले सकते हैं। शांत वातावरण, प्रकृति और जंगलों का अनुभव आपकी छुट्टियों को खास बना देगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 3:19 PM
New Year: दिल्ली के पास न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन, कम खर्च में शानदार लोकेशन
New Year Celebration : दिल्ली के पास इस टाइगर रिजर्व में करें न्यू ईयर सेलिब्रेट

नए साल की छुट्टियां करीब हैं और आपके मन में भी कहीं घूमने का प्लान जरूर होगा। लेकिन सवाल है, कम बजट में ऐसी कौन सी जगह जाएं जहां रोमांच और सुकून दोनों मिलें। अगर आप अपने परिवार के साथ शॉर्ट ट्रिप की सोच रहे हैं, तो उत्तर प्रदेश का पीलीभीत एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है।पीलीभीत, हिमालय की शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी और शारदा-देवहा नदियों के किनारे बसा एक खूबसूरत शहर है। यहां का शांत वातावरण और हरियाली आपको सुकून का एहसास कराएंगे। लेकिन असली रोमांच मिलता है पीलीभीत टाइगर रिजर्व में।

यह टाइगर रिजर्व न केवल बाघों की बड़ी संख्या के लिए मशहूर है, बल्कि यहां दुर्लभ वन्यजीव और अद्भुत प्राकृतिक नजारे भी आपका मन मोह लेंगे।अगर आप छुट्टियों में भीड़-भाड़ से दूर रहकर प्रकृति के करीब कुछ समय बिताना चाहते हैं, तो पीलीभीत का जंगल और उसका जादू आपके लिए एक बेहतरीन अनुभव होगा।

बेस्ट शॉर्ट ट्रिप 

नए साल में कम खर्च में शॉर्ट ट्रिप के लिए पीलीभीत परफेक्ट जगह है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व (PTR) में बाघों की संख्या काफी अच्छी है। नेशनल टाइगर कंज़र्वेशन अथॉरिटी (NTCA) की गणना के मुताबिक, यहां 71 से ज्यादा बाघ हैं, लेकिन स्थानीय जानकार बताते हैं कि यह संख्या 100 से भी अधिक हो सकती है। सफारी के दौरान बाघों को करीब से देखना यहां आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे रोमांचक अनुभव होता है। खास बात यह है कि एक सफारी में ही आपको कई बाघों के दीदार हो सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें