मानिए चाहे ना मानिए लेकिन केंद्र सरकार ने धूल खा रही पुरानी फाइलें, ऑफिस के पुराने इक्विपमेंट्स और कबाड़ बन चुकी गाड़ियों को बेचकर चंद्रयान तीन के बजट जितना पैसा इकट्ठा कर लिया है। अगस्त से लेकर अब तक महज डेढ़ महीने के भीतर ही 600 करोड़ रुपए की राशि इकट्ठी की जा चुकी है। ऐसे में सरकार अक्टूबर खत्म होने तक कबाड़ से 1000 करोड़ रुपए कमाने का टारगेट लेकर चल रही है। केंद्र सरकार 2 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक अपना स्पेशल कैंपेन 3.0 शुरू करने वाली है। इस कैंपेन का उद्देश्य स्वच्छता पर फोकस करना करना होगा।