Get App

Android और iPhone से कैब बुकिंग में अलग-अलग किराया क्यों? केंद्र ने Ola और Uber को नोटिस भेजकर मांगा जवाब

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कैब एग्रीगेटर्स Ola और Uber को नोटिस जारी किया है, क्योंकि केंद्र को ऐसी कई रिपोर्ट्स मिली थीं कि अलग-अलग फोन से सेम राइड बुक करने किराये में अंतर देखने को मिला है। अब सरकार ने दोनों कंपनियों से इस पर उनका जवाब मांगा है

Shubham Sharmaअपडेटेड Jan 23, 2025 पर 3:54 PM
Android और iPhone से कैब बुकिंग में अलग-अलग किराया क्यों? केंद्र ने Ola और Uber को नोटिस भेजकर मांगा जवाब
Android और iPhone से कैब बुकिंग में अलग-अलग किराया क्यों? केंद्र ने Ola और Uber को नोटिस भेजकर मांगा जवाब

मान लीजिए आपने अपने घर से कहीं जाने के लिए Ola या Uber से कैब बुक की, लेकिन तभी सेम डेस्टिनेशन के लिए आपके ही परिवार के किसी दूसरे सदस्य ने भी अपने फोन से राइड बुक की, लेकिन दोनों ही राइड के लिए जो किराया दिखाया गया, वो अलग-अलग था, क्योंकि एक राइड Android फोन से बुक की गई थी और दूसरी राइड iOS यानी iPhone से बुक की गई थी। सोशल मीडिया पर ऐसे कई दावे सामने आए, जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने गुरुवार को दोनों ही कैब एग्रीगेटर को नोटिस जारी कर इस पर जवाब मांगा है।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कैब एग्रीगेटर्स ओला और उबर को नोटिस जारी किया है, क्योंकि केंद्र को ऐसी कई रिपोर्ट्स मिली थीं कि अलग-अलग फोन से सेम राइड बुक करने पर किराये में अंतर देखने को मिला है। अब सरकार ने दोनों कंपनियों से इस पर उनका जवाब मांगा है।

सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) की ओर से यह कार्रवाई उन रिपोर्टों के बाद की गई है, जिनमें कहा गया था कि ओला और उबर एक ही सर्विस के लिए अलग-अलग किराया वसूलते हैं, जो इस बात पर निर्भर करता है कि यूजर iPhone या Android डिवाइस पर बुकिंग कर रहा है या नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें