मान लीजिए आपने अपने घर से कहीं जाने के लिए Ola या Uber से कैब बुक की, लेकिन तभी सेम डेस्टिनेशन के लिए आपके ही परिवार के किसी दूसरे सदस्य ने भी अपने फोन से राइड बुक की, लेकिन दोनों ही राइड के लिए जो किराया दिखाया गया, वो अलग-अलग था, क्योंकि एक राइड Android फोन से बुक की गई थी और दूसरी राइड iOS यानी iPhone से बुक की गई थी। सोशल मीडिया पर ऐसे कई दावे सामने आए, जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने गुरुवार को दोनों ही कैब एग्रीगेटर को नोटिस जारी कर इस पर जवाब मांगा है।