Chandrababu Naidu Train Video: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायूड विजयवाड़ा में एक रेलवे के पुल पर खड़े होकर बाढ़ का मुआयना कर रहे थे। इस दौरान उनके बेहद करीब से एक तेज रफ्तार ट्रेन गुजर गई। इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी और NSG कमांडो भी थे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन की रफ्तार काफी तेज दिखाई दे रही है। नायडू खुद बाढ़ के पानी में उतरकर, नौकाओं तथा बुलडोजर पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।