Get App

China Military Exercise : डोकलाम के पास बसाए गांव, अब पैंगोंग लेक पर युद्धाभ्यास, आखिर क्या चाह रहा है चीन?

इस वीडियो में लगभग 4,350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दुनिया की सबसे ऊंची साल्टवाटर लेक पैंगोग लेक पर पीएलए शिनजियांग मिलिट्री कमांड से जुड़ी आर्मी एविएशन ब्रिगेड अभ्यास करती हुई दिखाई गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2022 पर 9:28 AM
China Military Exercise : डोकलाम के पास बसाए गांव, अब पैंगोंग लेक पर युद्धाभ्यास, आखिर क्या चाह रहा है चीन?
भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चुशूल-मोल्डो पर हुई 16वीं कॉर्प कमांडर स्तर की वार्ता खत्म होने के कुछ घंटे बाद ही यह 33 सेकेंड का वीडियो जारी किया गया है

China Military Exercise : कोर कमांडर की वार्ता के बीच भी चीन अपनी हरकतों से बाज आता नहीं दिख रहा है। दरअसल, चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने हाल में पैंगोंग लेक के ऊपर लड़ाकू हेलिकॉप्टरों के साथ एक युद्धाभ्यास किया है। इससे जुड़ा एक वीडियो सरकारी मीडिया नेटवर्क्स सीसीटीवी पर दिखाया गया है। हाल में डोकलाम के पठार पर चीन के कुछ गांव बसाने से जुड़ी सैटेलाइट इमेज सामने आई थीं।

33 सेकेंड का वीडियो किया जारी

स्पूतनिक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चुशूल-मोल्डो पर हुई 16वीं कॉर्प कमांडर स्तर की वार्ता खत्म होने के कुछ घंटे बाद ही यह 33 सेकेंड का वीडियो जारी किया गया है।

इस वीडियो में लगभग 4,350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दुनिया की सबसे ऊंची साल्टवाटर लेक पैंगोग लेक पर पीएलए शिनजियांग मिलिट्री कमांड से जुड़ी आर्मी एविएशन ब्रिगेड अभ्यास करती हुई दिखाई गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें