Coronavirus Updates: पूरी दुनिया का कोरोना वायरस संक्रमण से हाल बेहाल है। भारत में ओमीक्रोन के नए वेरिएंट के दस्तक देने से चिंता बढ़ गई है। देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में पिछले कई दिनों से इजाफा बना हुआ था। हालांकि राहत की बात ये है कि आज नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,962 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 26 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 3 जून को 4,041 नए मामले सामने आए थे और 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी।