दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (VK Saxena) ने गुरुवार को पूर्वी दिल्ली में गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) के नए कैंपस का उद्घाटन किया। इस दौरान दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं। हालांकि, दिल्ली सरकार के गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (IP यूनिवर्सिटी) के नए कैंपस के उद्घाटन पर बवाल खड़ा हो गया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद जब सीएम अरविंद केजरीवाल भाषण दे रहे थे, तो इस दौरान वहां मौजूद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगे। दूसरी तरफ यहां आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जो 'केजरीवाल जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे।