Get App

सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी! अब दिल्ली से मुंबई 12 घंटे और मुंबई से श्रीनगर का सफर सिर्फ 20 घंटे में होगा पूरा

केंद्रीय मंत्री कहा कि इस साल के अंत तक हमारा प्रयास उस प्रोजेक्ट को पूरा करने की है जिससे श्रीनगर से 20 घंटे में मुंबई पहुंचा जा सके

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2022 पर 11:03 AM
सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी! अब दिल्ली से मुंबई 12 घंटे और मुंबई से श्रीनगर का सफर सिर्फ 20 घंटे में होगा पूरा
नितिन गडकरी ने भारत में सड़क नेटवर्क के संबंध में कई अपडेट शेयर किए हैं

सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। केंद्रीय सड़क, राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने भारत में सड़क नेटवर्क के संबंध में कई अपडेट शेयर किए हैं। सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक खुशखबरी यह है कि आने वाले समय में मुंबई से दिल्ली की यात्रा केवल 12 घंटों में पूरा कर सकेंगे। इसके अलावा मुंबई से श्रीनगर तक की यात्रा को सिर्फ 20 घंटे में तय कर सकेंगे।

केंद्रीय मंत्री मंगलवार को संसद में कहा कि इस साल के अंत तक हमारा प्रयास उस प्रोजेक्ट को पूरा करने की है जिससे श्रीनगर से 20 घंटे में मुंबई पहुंचा जा सके। सड़क आधारभूत ढांचे के विकास कार्यो का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा कि सरकार कई अन्य परियोजनाओं पर काम कर रही है जिससे दिल्ली से जयपुर, हरिद्वार और देहरादून दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- हैदराबाद में दर्दनाक हादसा, भोईगुड़ा में कबाड़ की दुकान में भीषण आग लगने से 11 प्रवासी मजदूरों की मौत

उन्होंने कहा कि इसके अलावा दिल्ली से अमृतसर 4 घंटे में, चेन्नई से बेंगलूर दो घंटे में और दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंचने के लक्ष्य संबंधी परियोजनाओं को इस साल के अंत तक पूरा किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हमारे सड़क देश की समृद्धि से जुड़े हैं और सड़कों के आधारभूत ढांचे के विकास से देश की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें