सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। केंद्रीय सड़क, राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने भारत में सड़क नेटवर्क के संबंध में कई अपडेट शेयर किए हैं। सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक खुशखबरी यह है कि आने वाले समय में मुंबई से दिल्ली की यात्रा केवल 12 घंटों में पूरा कर सकेंगे। इसके अलावा मुंबई से श्रीनगर तक की यात्रा को सिर्फ 20 घंटे में तय कर सकेंगे।