राजधानी दिल्ली में इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। तेज हवाओं के चलते तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, जिससे कभी हल्की ठंडक महसूस होती है तो कभी दिन में हल्की गर्माहट। पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी का असर दिल्ली के मौसम पर भी पड़ रहा है, जिससे सुबह और रात के समय ठंड का अहसास हो रहा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा और बृहस्पतिवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। हालांकि, शुक्रवार से हवाओं की रफ्तार कम होने लगेगी, जिससे तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है।