Get App

Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंडी हवाओं का दौर जारी, मौसम विभाग ने बताया कब मिलेगी राहत

Delhi Weather Update: दिल्ली में तेज हवाओं के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। धूप निकलने के बावजूद हवाओं ने ठंडक बनाए रखी। गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा, जबकि शुक्रवार से तापमान बढ़ने लगेगा। हवा की गुणवत्ता मध्यम स्तर पर है, लेकिन बदलते मौसम से बीमारियां बढ़ रही हैं। विशेषज्ञ एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 9:11 AM
Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंडी हवाओं का दौर जारी, मौसम विभाग ने बताया कब मिलेगी राहत
Weather Update: दिल्ली में बर्फीली हवाओं ने फिर कराया ठंड का अहसास

राजधानी दिल्ली में इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। तेज हवाओं के चलते तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, जिससे कभी हल्की ठंडक महसूस होती है तो कभी दिन में हल्की गर्माहट। पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी का असर दिल्ली के मौसम पर भी पड़ रहा है, जिससे सुबह और रात के समय ठंड का अहसास हो रहा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा और बृहस्पतिवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। हालांकि, शुक्रवार से हवाओं की रफ्तार कम होने लगेगी, जिससे तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है।

इस बदलाव के कारण दिल्लीवासियों को जल्द ही गर्मी का एहसास होने लगेगा। मौसम के इस उतार-चढ़ाव के चलते लोग एहतियात बरतें, खासकर वे लोग जो सर्दी-जुकाम और एलर्जी जैसी समस्याओं से ग्रस्त हैं।

धूप के बावजूद तेज हवाओं ने कम की तपिश

बुधवार को दिनभर आसमान साफ रहा और धूप भी निकली, लेकिन 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने गर्मी को ज्यादा महसूस नहीं होने दिया। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री कम 25.0 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री कम 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 70 से 24 प्रतिशत के बीच रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें