Get App

Delhi Rains: दिल्‍ली-NCR में झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से मिली राहत, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक अलर्ट

बारिश से दिल्ली-NCR के कई इलाकों में जाम लग गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बारिश के कारण कुछ स्थानों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात बाधित हुआ। IMD ने कहा कि मंगलवार को पूरे दिन गरज के साथ हल्की बारिश होगी और सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 12, 2022 पर 12:38 PM
Delhi Rains: दिल्‍ली-NCR में झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से मिली राहत, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक अलर्ट
झमाझम बारिश होने की वजह से लोगों को उमस और गर्मी से भी राहत मिली है

Delhi Rainfall Today: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह से कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से तापमान में कमी आई है और मौसम सुहावना हो गया है। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद में भी तेज बारिश हो रही है। हालांकि बारिश से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जाम लग गया।

बारिश के कारण कुछ स्थानों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात बाधित हुआ। इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने कहा कि मंगलवार को पूरे दिन गरज के साथ हल्की बारिश होगी और सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे। IMD के मुताबिक, मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 36 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Rains: भारी बारिश से गुजरात और मध्य प्रदेश में 14 लोगों की गई जान, महाराष्ट्र में नदियों का बढ़ा जलस्तर, जानें अन्य राज्यों का हाल

IMD ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज बारिश के आसार जताए थे और सुबह साढ़े 8 बजे के करीब बारिश शुरू हो गई। झमाझम बारिश होने की वजह से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर लंबा जाम लग गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें