महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद राज्य में महायुति सरकार का फिर से गठन हुआ। आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस भव्य समारोह में राजनीति, सिनेमा और उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। लेकिन शपथ ग्रहण में चोरों ने लोगों का सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया।