Get App

Maharashtra: फडणवीस-शिंदे-पवार के धमाकेदार शपथ ग्रहण में हुआ बड़ा कांड, चोर उड़ा ले गए लाखों का सामान

Maharashtra: मुंबई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर को आयोजित महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक ऐसी घटना घटी हुई जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद, चोरों ने इस भव्य समारोह का पूरा फायदा उठाते हुए करीब 12 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2024 पर 9:28 PM
Maharashtra: फडणवीस-शिंदे-पवार के धमाकेदार शपथ ग्रहण में हुआ बड़ा कांड, चोर उड़ा ले गए लाखों का सामान
Maharashtra:फडणवीस-शिंदे-पवार के धमाकेदार शपथ ग्रहण में हुआ बड़ा कांड, चोर उड़ा ले गए लाखों का सामान

महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद राज्य में महायुति सरकार का फिर से गठन हुआ। आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस भव्य समारोह में राजनीति, सिनेमा और उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। लेकिन शपथ ग्रहण में चोरों ने लोगों का सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया।

बता दें कि महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आए लोगों पर ही चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया। इस कार्यक्रम में सोने की चेन, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी होने की घटनाएं सामने आईं हैं।

12 लाख का सामान हुआ चोरी

पुलिस को इस संबंध में कुल 13 शिकायतें मिलीं, जिनमें चोरी गए सामान की कीमत लगभग 12 लाख रुपए तक बताई गई है। शपथ ग्रहण के दौरान पश्चिमी उपनगर कांदिवली के शिवाजी गवली की 3 तोले की सोने की चेन चोरी हो गई, जबकि फोर्ट निवासी संतोष लाचके और दादर निवासी मोहन कामत भी अपने सोने की चेन गवां बैठे। पुलिस के अनुसार, चोरी तब हुई जब लोग स्थान से बाहर निकलने के लिए गेट नंबर दो से जा रहे थे। उन्होंने इस बड़ी भीड़ का फायदा उठाकर सोने की चेन, मोबाइल फोन और वॉलेट जैसी मूल्यवान वस्तुओं की चोरी कर ली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें