Delhi court Summons Dhruv Rathee: दिल्ली की एक अदालत ने मुंबई के बीजेपी नेता सुरेश करमशी नखुआ द्वारा दायर मानहानि मामले में मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी को समन भेजा है। राठी ने अपने एक हालिया वीडियो में कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता को 'हिंसक और अपमानजनक' ट्रोल कहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की साकेत कोर्ट ने ध्रुव राठी और अन्य को मुंबई इकाई के बीजेपी प्रवक्ता सुरेश करमशी द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे पर समन जारी किया है। जिला जज गुंजन गुप्ता ने 19 जुलाई, 2024 को पारित आदेश में ध्रुव राठी और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स को समन जारी किया।
