डायबिटीज एक ऐसा मेडिकल कंडीशन है, जिसका पुख्ता इलाज वैज्ञानिक अब तक नहीं खोज पाए हैं। हालांकि कुछ खास चीजों की मदद से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। इनमें से एक आंवला है। आंवले का इस्तेमाल हम अक्सर बालों की सेहत बेहतर करने के लिए करते हैं। लेकिन इससे कैंसर, किडनी डिजीज और दिल की बीमारियों के जोखिम को भी कम किया जा सकता है। आंवले की पत्तियां, इसका फल डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद माना गया है। इसकी पत्तियों को चबाने से ही शरीर में जमा शुगर कम होने लगती है।