Get App

Diabetes Urine Symptoms: पेशाब में दिखने वाले ये लक्षण डायबिटीज के हो सकते हैं संकेत, फौरन करें ये काम

Diabetes Urine Symptoms: शुगर के वैसे तो कई लक्षण होते हैं, लेकिन पेशाब के लक्षणों से भी इसकी पहचान कर सकते हैं। जिन लोगों को अधिक यूरिन आती है या जो बार-बार यूरिन करने जाते हैं। उन लोगों को टाइप 1 और 2 डायबिटीज का खतरा हो सकता है। लिहाजा ऐसी समस्याएं आने पर फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड May 13, 2023 पर 9:26 AM
Diabetes Urine Symptoms: पेशाब में दिखने वाले ये लक्षण डायबिटीज के हो सकते हैं संकेत, फौरन करें ये काम
हाई ब्लड शुगर के लक्षण सिर्फ शरीर के अंगों से ही नहीं बल्कि, आपके पेशाब के जरिए भी नजर आ सकते हैं

Diabetes Urine Symptoms: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो इंसान के खून में ग्लूकोज की तय सीमा से अधिक होने पर होती है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों के लिए शुगर कंट्रोल करना कई बार मुश्किल हो जाता है। खास कर तब जब शरीर में इंसुलिन का प्रोडक्शन कम हो रहा हो। ऐसी स्थिति में शुगर आपने खून में मिल कर शरीर के हर अंगों को प्रभावित कर सकता है। ऐसा ही कुछ पेशाब के साथ भी होता है। जब शरीर में इंसुलिन का प्रोडक्शन न के बराबर हो जाता है तो ये पेशाब में झाग और बदबू के रूप में महसूस हो सकता है।

इसके अलावा कई प्रकार से आप पेशाब में शुगर के लक्षणों (Signs of high blood sugar level in urine) को पहचान सकते हैं। ऐसे में जिन लोगों को डायबिटीज है। उन लोगों में यूरिन से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं। इससे दिल की बीमारी, स्ट्रोक, किडनी समस्या, आंखों की समस्या आदि हो सकती है।

लक्षण

ज्यादा प्यास लगना और बार-बार पेशाब आना डायबिटीज होने का सबसे आम लक्षण है। इसका मतलब यह है कि अगर आपको अचानक कुछ दिनों से ऐसी समस्या होने लगी है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। इतना ही नहीं जिन लोगों को एक दिन में तीन लीटर से अधिक यूरिन आती है। उन लोगों को डायबिटीज का खतरा हो सकता है। दरअसल जब कीड़ी को डायबिटीज होती है, तो खून में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है। एक्स्ट्रा शुगर को छानने और अवशोषित करने के लिए किडनियां ज्यादा मेहनत करती हैं। इससे बार-बार पेशाब जाना पड़ता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें