Pinaka Weapon System: डिफेंस सेक्टर में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। भारत ने 14 नवंबर को पिनाका वेपन सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा किया। यह रॉकेट लॉन्चर सिस्टम पूरी तरह से भारत में तैयार किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि "इन परीक्षणों के दौरान, प्रोविजनल स्टाफ क्वालिटेटिव रिक्वायरमेंट्स (PSQR) मापदंडों, जैसे कि एक साल्वो मोड में कई लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए इसकी सटीकता,रेंजिंग, स्थिरता और फायर की दर का व्यापक परीक्षण करके मूल्यांकन किया गया है।"
