दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को दो-दो हाथ करने की चुनौती दी है। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि इस सिंगल मुकाबले के लिए दांव पर यूक्रेन रहेगा। बता दें कि मस्क पहले भी यूक्रेन के पक्ष लेते रहे हैं। 233 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक मस्क स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ (SpaceX & Tesla CEO) हैं और वह अपने अजीबोगरीब ट्वीट को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।