Get App

Elon Musk ने रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन को दी 'दो-दो हाथ' करने की चुनौती, बोले- जीतने वाले का होगा यूक्रेन

233 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक मस्क स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ हैं और वह अपने अजीबोगरीब ट्वीट को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2022 पर 10:25 AM
Elon Musk ने रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन को दी 'दो-दो हाथ' करने की चुनौती, बोले- जीतने वाले का होगा यूक्रेन
Elon Musk शुरू से ही खुलकर यूक्रेन के समर्थन में हैं

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को दो-दो हाथ करने की चुनौती दी है। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि इस सिंगल मुकाबले के लिए दांव पर यूक्रेन रहेगा। बता दें कि मस्क पहले भी यूक्रेन के पक्ष लेते रहे हैं। 233 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक मस्क स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ (SpaceX & Tesla CEO) हैं और वह अपने अजीबोगरीब ट्वीट को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।

एलॉन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि मैं व्लादिमीर पुतिन को सिंगल फाइट करने की चुनौती देता हूं। दांव पर यूक्रेन ही रहेगा। क्‍या आप इस लड़ाई के लिए तैयार हैं। अपने ट्वीट में मस्‍क ने रूसी राष्‍ट्रपति का नाम रूसी भाषा में लिखा। वहीं, यूक्रेन का नाम यूक्रेनी में लिखा। टेस्ला प्रमुख यहीं नहीं रुके उन्‍होंने अपने ट्वीट में रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन को भी टैग किया।

ये भी पढ़ें- LPG Cylinder Price: होली पर सस्ता सिलेंडर खरीदने का सुनहरा मौका, सिर्फ 634 रुपये में मिल रहा एलपीजी गैस सिलेंडर

इसी ट्वीट के जवाब में जब एक यूजर ने लिखा कि रूसी राष्ट्रपति कोई भी लड़ाई आसानी से जीत जाएंगे तो मस्क ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर पुतिन इतनी आसानी से पश्चिम को अपमानित कर सकते हैं, तो मेरी चुनौती स्वीकारनी चाहिए, लेकिन वे ऐसा करेंगे नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें