पंजाब के लुधियाना में एक 71 साल की भारतीय मूल की अमेरिकी महिला की हत्या कर दी गई। वह सिएटल से ब्रिटेन में रहने वाले एक NRI व्यक्ति से शादी करने भारत आई थी। न्यूज एजेंसी PTI ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि महिला की हत्या कथित तौर पर उसी 75 साल के शख्स ने की, जो उसका दूल्हा बनने वाला था। जुलाई में घटी यह घटना हाल ही में सामने आई, जब रूपिंदर कौर पंधेर की बहन ने उसका फोन बंद पाया और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।