अश्वेतों का समर्थन करने वाली एक मुहिम का मजाक उड़ाने को लेकर ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) की जमकर आलोचना हो रही है। एलन मस्क 'Stay Woke' टी-शर्ट का मजाक उड़ाते हुए बुधवार को एक वीडियो ट्वीट किया था। इसमें ट्विटर ऑफिस में एक कमरे में रखे गए ढेर सारे टी-शर्ट को दिखाया गया है। अब आज उन्होंने 'Stay at Work' करके टी-शर्ट लॉन्च किया है। मस्क ने इसे ट्विटर का नया मर्चेंडाइज बताया है। यह ट्विटर के नए नेतृ्त्व में विचारधारा में बदलाव का भी संकेत है।