Energy Drinks: हम एक ऐसी दुनिया बना चुके हैं, जहां कोई भी काम फौरन होना चाहिए। पलक झपकते ही नजीते मिल जाना चाहिए। इसी भागदौड़ में लोग सेहत के साथ जमकर खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे ही इन दिनों लोग एनर्जी बूस्टिंग ड्रिंक्स की तरफ रूख कर रहे हैं। ये ड्रिंक्स पीते ही फौरन एनर्जी आ जाती है। एनर्जी ड्रिंक पीना भले ही अब फैशन का हिस्सा बन गया है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सेहत के लिए घातक साबित हो सकता है। आइये जानते हैं एनर्जी ड्रिंक में कौन-कौन से ऐसे तत्व होते हैं। जिससे शरीर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
