Epilepsy Symptoms: इपीलेप्सी यानी मिर्गी एक ऐसी बीमारी है जो दिमाग के मुख्य तंत्रिका तंत्र यानी सेंट्रल नर्वस सिस्टम से जुड़ी हुई है। इसमें दिमाग की गतिविधियां असमान्य हो जाती हैं। कभी-कभी मरीज इसमें अपनी चेतना खो देता है। इसमें बेहोशी जैसी हालत हो जाती है। इसे इस तरह से भी समझ सकते हैं कि मिर्गी से पीड़ित व्यक्ति को अचानक कभी-कभी दिमाग में इलेक्ट्रिकल गतिविधियां नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं। मरीज असामान्य व्यवहार करने लगता है। इस स्थिति में मिर्गी के मरीज कभी-कभी अपना सुध-बुध भी खो देता है। मिर्गी से हर आयु के लोग प्रभावित हो सकते हैं। आज भी हमारे समाज के लोग इसे कलंक मानते हैं।