Get App

फेसबुक, वॉट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भारत में नहीं हो रहे हैं बैन, इन सभी को करना होगा नए IT नियम को फॉलो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और एक्स (X) को अब भारतीय मानदंडों का पालन करना होगा। ऐसा ना करने पर इन प्लेटफॉर्म्स को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। ऐसा भी कहा जा रहा था कि आईटी नियम 2021 को फॉलो ना करने पर देश में फेसबुक, गूगल और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Sep 15, 2023 पर 6:24 PM
फेसबुक, वॉट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भारत में नहीं हो रहे हैं बैन, इन सभी को करना होगा नए IT नियम को फॉलो
भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) से जुड़े आईटी नियम 2021, 14 सितंबर 2023 से लागू कर दिए गए हैं

भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) से जुड़े आईटी नियम 2021, 14 सितंबर 2023 से लागू कर दिए गए हैं। नए नियमों के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और एक्स (X) को अब भारतीय मानदंडों का पालन करना होगा। ऐसा ना करने पर इन प्लेटफॉर्म्स को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। ऐसा भी कहा जा रहा था कि आईटी नियम 2021 को फॉलो ना करने पर देश में फेसबुक, गूगल और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है। ये सारे प्लेटफॉर्म भारत में अवेलबल रहेंगे। इस नए नियम को लेकर जहां वॉट्सऐप (WhatsApp) ने विरोध किया है तो वहीं फेसबुक और गूगल ने इस पर अपनी सहमति जताई है।

क्या चाहती है भारत सरकार

भारत सरकार ऐसा चाहती है कि 50 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक लोकल शिकायत अधिकारी नियुक्त किया जाए। इस अधिकारी का काम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाले गए कंटेंट की निगरानी करना होगा और सरकार के रेगुलेशन सिस्टम को लागू करना होगा। हालांकि नियमों में यह साफ कर दिया गया है कि गैर-अनुपालन के मामले में न प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। बल्कि उनके ऊपर कानून के मुताबिक की जाएगी।

इस एक डॉक्यूमेंट से होंगे सब सरकारी काम, DL से लेकर आधार बनवाना हुआ आसान

फेसबुक और गूगल ने जताई थी नियमों पर अपनी सहमति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें