भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) से जुड़े आईटी नियम 2021, 14 सितंबर 2023 से लागू कर दिए गए हैं। नए नियमों के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और एक्स (X) को अब भारतीय मानदंडों का पालन करना होगा। ऐसा ना करने पर इन प्लेटफॉर्म्स को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। ऐसा भी कहा जा रहा था कि आईटी नियम 2021 को फॉलो ना करने पर देश में फेसबुक, गूगल और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है। ये सारे प्लेटफॉर्म भारत में अवेलबल रहेंगे। इस नए नियम को लेकर जहां वॉट्सऐप (WhatsApp) ने विरोध किया है तो वहीं फेसबुक और गूगल ने इस पर अपनी सहमति जताई है।