क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर धोधाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब इससे टाटा ग्रुप के इमेरिटस चेयरमैन रतन टाटा का नाम भी जुड़ चुका है। कुछ समय पहले यह अफवाह फैली थी कि रतन टाटा ने भी क्रिप्टोकरेंसीज खरीदे हैं। हालांकि अब उन्होंने खुद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इसका खंडन किया है। उन्होंने लिखा है कि क्रिप्टोकरेंसीज से किसी भी रूप में वह नहीं जुड़े हैं। उन्होंने लिखा है कि यह बहुत ही ज्यादा जरूरी ऐलान है। इसके तहत किसी भी विज्ञापन या लेख में रतन टाटा के क्रिप्टो निवेश से जुड़ी जानकारी है तो यह पूरी तरह गलत है और लोगों से धोखाधड़ी के उद्देश्य से प्रसारित की जा रही है।