G20 Summit Delhi 2023: 18वां G20 शिखर सम्मेलन इस सप्ताह नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है। प्रगति मैदान में 8 से 10 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित 25 से अधिक विश्व के प्रमुख नेता अपने प्रतिनिधियों के साथ शामिल होंगे। भारत इस बार G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। मुख्य कार्यक्रम 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में होना है। शिखर सम्मेलन में 29 देशों के प्रमुखों के साथ-साथ यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारी एवं आमंत्रित अतिथि देशों तथा 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अध्यक्षों के शिरकत करने की संभावना है।