Noida News: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुख्यात बदमाश अमित कसाना (Gangster Amit Kasana) की नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थित करीब 18 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गाजियाबाद का रहने वाला कसाना कुख्यात गैंगस्टर रणदीप भाटी का भांजा है। वह रणदीप भाटी गिरोह के शार्प शूटर के रूप में कुख्यात है। प्रवक्ता के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने कसाना का गाजियाबाद के रिस्तल स्थित दो मंजिला मकान और असादपुर गांव स्थित 18 हजार वर्ग मीटर में बना बंगला कुर्क कर दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों संपत्ति की कुल कीमत 18 करोड़ रुपये के आसपास है। प्रवक्ता के अनुसार, कसाना पर हत्या, रंगदारी, फिरौती, अपहरण और लूट के 36 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।