Haifa Port को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री से मिले गौतम अडानी, जानिए इस पोर्ट में क्या है खास बात

दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) ने इजराइल के हाइफा पोर्ट को लेकर मंगलवार को वहां के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने अडानी ग्रुप को हाइफा पोर्ट आधिकारिक तौर पर सौंपने के लिए चर्चा की। पिछले साल अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone-APSEZ) और इजराइल के गदोत ग्रुप के कंसोर्टियम ने हाइफा पोर्ट के निजीकरण की बोली जीती थी

अपडेटेड Feb 02, 2023 पर 5:29 PM
Story continues below Advertisement
हाइफा पोर्ट इजराइल के उत्तर-पूर्व में स्थित है और पूरी तरह से प्राकृतिक बंदरगाह है। यह इजराइल के तीन सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सी-पोर्ट्स में शुमार है और यहां ही सामानों, कार्गो और टूरिस्ट्स की आवाजाही होती है।

दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) ने इजराइल के Haifa Port को लेकर मंगलवार को वहां के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने अडानी ग्रुप को हाइफा पोर्ट आधिकारिक तौर पर सौंपने के लिए चर्चा की। पिछले साल अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone-APSEZ) और इजराइल के गदोत ग्रुप के कंसोर्टियम ने हाइफा पोर्ट के निजीकरण की बोली जीती थी। कंसोर्टियम ने 118 करोड़ डॉलर की बोली लगाई थी और इस कंसोर्टियम में अडानी ग्रुप की 70 फीसदी हिस्सेदारी है।

हायफा के मेयर का कहना है कि इस अधिग्रहण से यह तटीय शहर बड़ा हब बन जाएगा। इस पोर्ट के अधिग्रहण को रणनीतिक खरीदारी के रूप में देखा जाता है और इस देश में सबसे बड़े विदेशी निवेश के तौर पर माना जा रहा है। पहले इस पोर्ट को सरकारी कंपनी Haifa Port Company ऑपरेट करती थी।

Hindenburg Impact: Adani Group के सिक्योरिटीज की वैल्यू जीरो, Citigroup से इनकी गारंटी पर अब नहीं मिलेगा कर्ज


इजराइल को बाकी दुनिया से जोड़ा है Haifa Port

हाइफा पोर्ट इजराइल के उत्तर-पूर्व में स्थित है और पूरी तरह से प्राकृतिक बंदरगाह है। यह इजराइल के तीन सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सी-पोर्ट्स में शुमार है और यहां ही सामानों, कार्गो और टूरिस्ट्स की आवाजाही होती है। इसे आधिकारिक तौर पर 1933 में खोला गया था। शिपिंग कंटेनर्स के मामले में यह इजराइल का दूसरा सबसे बड़ा और टूरिस्ट क्रूज शिप के मामले में सबसे बड़ा पोर्ट है। अंतरराष्ट्रीय कारोबार के लिए यह महत्वपूर्ण हब है और इजराइल को बाकी दुनिया से जोड़ने वाला यह अहम गेटवे है।

ACC-Ambuja Cements के शेयरों में लौटी तेजी, Adani Group की इस सफाई पर अब जमकर हो रही खरीदारी

इजराइल के सबसे बड़े और लंबे टर्मिनल हैं यहां

इस पोर्ट से सालाना 3 करोड़ टन कार्गो की आवाजाही होती है और इतने भारी ट्रैफिक को हैंडल करने के लिए इसके कई टर्मिनल हैं। हाइफा पोर्ट का कार्मेल टर्मिनल इजराइल का सबसे बड़ा और सबसे एडवांस्ड कंटेनर टर्मिनल है। इसका ईस्ट टर्मिमल इजराइल का सबसे लंबा कंटेनर टर्मिनल है। वहीं केमिकल्स टर्मिनल इजराइल का इकलौता टर्मिनल है जहां से केमिकल्स को रखा जाता है और ट्रांसपोर्ट किया जाता है। वर्ल्ड पोर्ट सोर्स के मुताबिक कार्गो को हैंडल करने के लिए यहां ढेर सारे इक्विपमेंट्स हैं जैसे कि 90 यार्ड ट्रैक्टर्स, 104 फोर्कलिफ्ट्स, 16 पोर्टल क्रेन्स और कुछ गैंट्री क्रेन्स।

Adani group की कंपनियों में बैंकों का कितना पैसा, SEBI के बाद RBI ने भी शुरू की जांच

टूरिस्ट्स के लिए बहुत खास है पोर्ट

हाइफा पोर्ट की वेबसाइट (www.haifaport.co.il) के मुताबिक हाईफा इजराइल का इकलौता पोर्ट है जहां से टूरिस्ट्स को भूमध्य सागर की जहाजें मिलती हैं। इसके पैसेंजर टर्मिनल से क्रूज और फेरी पैसेंजर्स चलती हैं और यहां वेटिंग एरिया, करेंसी एक्सचेंज, पार्किंग, कैफेटेरिया और फ्री वाई-फाई जैसी सुविधाएं हैं। यहां एक हजार से अधिक एंप्लॉयीज काम करते हैं।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 02, 2023 5:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।