बेंगलुरु मुख्यालय वाली फिनटेक स्टार्टअप 'ग्रो (Groww)' ने एक्टिव निवेशकों के मामले में आधिकारिक तौर पर ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही यह अब देश की टॉप ब्रोकरेज फर्म बन गई है। हालांकि कंपनी के लिए यह उपलब्धि हासिल करना इतना आसान नहीं था। ग्रो का लक्ष्य लोगों के निवेश की प्रक्रिया को आसान बनाना है। इसी लक्ष्य के साथ साल 2016 में फ्लिपकार्ट के 4 पूर्व एग्जिक्यूटिव्स- ललित केशरे, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह ने मिलकर इस स्टार्टअप को शुरू किया था।
