Gujarat News: गुजरात से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह मामला गांधीनगर का है, जहां एक महिला ने शादी के महज चार दिन बाद ही अपने पति की हत्या करवा दी। बताया जा रहा है कि महिला अपने ममेरे भाई से प्यार करती थी, लेकिन घरवालों ने उसकी शादी किसी और लड़के से करवा दी। शादी के चौथे ही दिन ही महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या करवा दी। इंडिया टुडे के मुताबिक, अहमदाबाद के रहने वाले भाविक की गांधीनगर की रहने वाली पायल से शादी हुई थी। गांधीनगर पुलिस ने महिला समेत 4 लोगों को मामले में गिरफ्तार कर लिया है।