दिवाली का त्योहार अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आता है। त्योहार के इस मौके पर लोग अपने घर को दीपक, रंगोली और लाइट्स से सजाते है। साथ ही, माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की भी खास पूजा करते है। इन सबसे खाली होकर बच्चे जहां पटाखे फोड़ने में लग जाते है तो वहीं माता-पिता प्रसाद बांटने और लोगों से मिलने में व्यस्त होते है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल दीवाली आज (31 अक्टूबर 2024) मनाई जा रही है। मान्यता है कि दिवाली के दिन रात्रि काल में मां लक्ष्मी पृथ्वी पर विचरण करती हैं। इस मौके पर आप अपने प्रियजनों को शुभ संदेश भेज सकते हैं।