Happy New Year 2024: क्रिसमस और नए साल के अवसर पर लंबे वीकेंड के दौरान हिमाचल प्रदेश में हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। कुल्लू तथा लाहौल एवं स्पीति के साथ रोहतांग में अटल सुरंग सबसे अधिक पसंदीदा पर्यटन गंतव्य के रूप में शामिल हो गई हैं। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को 12,000 से अधिक वाहनों में अनुमानित 65,000 लोगों ने सुरंग को पार किया। 9.2 किलोमीटर लंबी अटल सुरंग 10,000 फुट से ऊंची, दुनिया की सबसे ऊंची 'सिंगल-ट्यूब' सुरंग है।