Get App

बेंगलुरु में 'दिल' वाली रेड ट्रैफिक लाइट की तस्वीरें वायरल, पुलिस ने बताया क्या है इसका मकसद

टेक सिटी को 'हार्ट स्मार्ट सिटी' में बदलने के लिए बेंगलुरु की सड़कों पर कुछ ट्रैफिक रेड लाइटें दिल के आकार में बदल दी गई हैं

Edited By: Akhileshअपडेटेड Oct 13, 2022 पर 3:43 PM
बेंगलुरु में 'दिल' वाली रेड ट्रैफिक लाइट की तस्वीरें वायरल, पुलिस ने बताया क्या है इसका मकसद
बेंगलुरु शहर में कई ट्रैफिक लाइटें 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच लाल दिल का शेप दिखाएंगी

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) शहर में कुछ रेड ट्रैफिक लाइट्स दिल के आकार में बदल गई हैं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीरें देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर इन लाल बत्तियों की शेप दिल जैसी क्यों है?

ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक आर गौड़ा ने इसे बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मणिपाल अस्पताल के साथ मिलकर 'हृदय स्वास्थ्य' (Heart Health) पर जागरुकता फैलाने के लिए हार्ट शेप ट्रैफिक सिग्नल शुरू किए गए हैं। बैनर और पैम्फलेट का भी उपयोग किया जाना है। 15 से 25 अक्टूबर के बीच हार्ट डिस्पले करने के लिए 20 जंक्शनों का चयन किया गया है।

ये भी पढ़ें- Education Loan: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब बिना गारंटी के मिलेगा 10 लाख रुपये का एजुकेशन लोन

मणिपाल अस्पताल ने ट्वीट कर कहा कि वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर मणिपाल हॉस्पिटल्स ने बेंगलुरु को ‘हार्ट स्मार्ट सिटी’ (Heart Smart City) बनने को प्रोत्साहित करने के लिए हार्ट शेप वाली ट्रैफिक लाइटें स्थापित कीं। वर्ल्ड हार्ट डे पर एक अभियान के तहत शहर में 20 सिग्नलों को तैयार किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें