कोरोना वायरस की तरह देश भर में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस भी तेजी से फैल रहा है। इस वायरस के केस बढ़कर 8 हो गए हैं। मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर में 2 केस सामने आए। यहां एक 13 साल की लड़की और एक 7 साल का लड़का संक्रमित मिला है। दोनों ही बच्चों को लगातार सर्दी-बुखार था। इसके बाद प्राइवेट लैब की जांच में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research – ICMR) ने इसकी पुष्टि नहीं की है। बाद में इन सैंपल्स को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (एम्स) के वायरोलॉजी विभाग में भेजा गया।