कोरोना वायरस की तरह ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह चीते की रफ्तार से फैल रहा है। अब यह HMPV वायरस असम डिब्रूगढ़ में एक 10 साल के बच्चे को शिकार बना चुका है। असम में साल 2025 में यह पहला मामला है। बच्चे को सामान्य सर्दी की समस्या के चलते असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (AMCH) में भर्ती किया गया था। जांच के दौरान लाहोवाल स्थित ICMR-RMRC लैब में वायरस की पुष्टि हुई। AMCH के अधीक्षक ध्रुबज्योति भुयान ने बताया कि बच्चा फिलहाल स्थिर है और घबराने की जरूरत नहीं है।भुयान ने कहा कि 2014 से ऐसे मामलों की नियमित जांच की जा रही है।