होली केवल रंगों और मस्ती का त्योहार ही नहीं, बल्कि घूमने-फिरने और नए अनुभवों को संजोने का भी शानदार मौका है। अगर आप इस होली पर रोजमर्रा की भागदौड़ से दूर किसी खास जगह जाने का प्लान बना रहे हैं, तो मथुरा-वृंदावन समेत भारत की कुछ अनोखी और ऐतिहासिक जगहें आपका इंतजार कर रही हैं। भारत में हर राज्य की होली का रंग अलग होता है—कहीं फूलों से होली खेली जाती है, तो कहीं रंगों की बौछार होती है। कहीं ढोल-नगाड़ों की गूंज होती है, तो कहीं परंपरागत रस्मों के साथ होली का उत्सव मनाया जाता है। इस बार लॉन्ग वीकेंड का फायदा उठाकर आप उन जगहों पर जा सकते हैं।