पुणे के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर दुनिया के अमीरों की लिस्ट में शामिल एलॉन मस्क के अच्छे दोस्तों की गिनती में शामिल हैं। एलन मस्क और महाराष्ट्र के रहने वाले प्रणय पटोले बीते चार साल से दोस्त है। एलॉन मस्क पटोले के ज्यादातर ट्वीट का जवाब दिया है। उनके प्राइवेट मैसेज, हेडलाइन बनाने वाली अपडेट्स और लाइफ मैसेज पर कई बार बात हुई है। जब प्रणय 19 साल के थे, तो वह अमेरिका मास्टर डिग्री करने गए थे। अमेरिका पहुंचकर उन्होंने एलॉन मस्क से पहली बार मुलाकात की। आइए जानते हैं एलॉन मस्क ने प्रणय पटोले से क्यों मुलाकात की।
