Get App

एलॉन मस्क कैसे बने पुणे के सॉफ्टवेयर इंजीनियर के दोस्त, 4 साल पहले ऐसे शुरू हुई दोस्ती

पुणे के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर दुनिया के अमीरों की लिस्ट में शामिल एलन मस्क के अच्छे दोस्तों की गिनती में शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 24, 2022 पर 2:56 PM
एलॉन मस्क कैसे बने पुणे के सॉफ्टवेयर इंजीनियर के दोस्त, 4 साल पहले ऐसे शुरू हुई दोस्ती
एलन मस्क और पुणे के प्रणय पटोले ने की मुलाकात।

पुणे के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर दुनिया के अमीरों की लिस्ट में शामिल एलॉन मस्क के अच्छे दोस्तों की गिनती में शामिल हैं। एलन मस्क और महाराष्ट्र के रहने वाले प्रणय पटोले बीते चार साल से दोस्त है। एलॉन मस्क पटोले के ज्यादातर ट्वीट का जवाब दिया है। उनके प्राइवेट मैसेज, हेडलाइन बनाने वाली अपडेट्स और लाइफ मैसेज पर कई बार बात हुई है। जब प्रणय 19 साल के थे, तो वह अमेरिका मास्टर डिग्री करने गए थे। अमेरिका पहुंचकर उन्होंने एलॉन मस्क से पहली बार मुलाकात की। आइए जानते हैं एलॉन मस्क ने प्रणय पटोले से क्यों मुलाकात की।

प्रणय ने शेयर की मस्क के साथ मुलाकात की फोटो

प्रणय ने एक बार ट्विट कर बताया कि वह एलॉन मस्क से गीगाफैक्ट्री टैक्सास में मिले। उन्होंने कहा कि उन्होने एलॉन मस्क जैसा शांत और डाउन टू अर्थ इंसान नहीं देखा। आप लाखों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने एलॉन मस्क के साथ अपनी फोटो भी शेयर की। एलॉन मस्क की नेटवर्थ 266 बिलियन डॉलर है। मस्क ने इस फोटोग्राफ को लाइक भी किया।

ऐसे शुरू हुई बातचीत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें