Get App

RG Kar Rape-Murder: कोलकाता रेप-मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट, CBI को लाई डिटेक्टर से क्या मदद मिलेगी?

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना को भयावह बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (20 अगस्त) को मामले में FIR दर्ज करने में देरी को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार लगाई

Akhileshअपडेटेड Aug 20, 2024 पर 5:20 PM
RG Kar Rape-Murder: कोलकाता रेप-मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट, CBI को लाई डिटेक्टर से क्या मदद मिलेगी?
Kolkata Rape-Murder Case: पुलिस को आरोपी संजय रॉय के मोबाइल फोन में कई पोर्न मिला

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में महिला डॉक्टर के बलात्कार एवं हत्या के आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मिल गई है। इस घटनाक्रम के कारण कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त तक टाल दी है। माना जा रहा है कि आरोपी के पॉलीग्राफ टेस्‍ट से इस मामले में कई अहम राज खुलेंगे। पॉलीग्राफी टेस्ट कराने का निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार और कोलकाता पुलिस को जमकर फटकार लगाई है।

एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'अदालत ने हमें संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट (polygraph test) कराने की अनुमति दे दी है। हमने टेस्ट के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की है। लेकिन अभी भी इससे जुड़ी कुछ प्रक्रियाएं बाकी हैं।" कोलकाता पुलिस के सिविक वालंटियर रॉय को इस सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव मिलने के बाद 9 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।

अदालत ने रॉय को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। हालांकि, कलकत्ता हाई कोर्ट ने 14 अगस्त को सीबीआई को कोलकाता पुलिस से इस मामले की जांच अपने हाथ में लेने का आदेश दिया था। 33 साल के रॉय पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय दूसरे वर्ष के ट्रेनी डॉक्टर के खिलाफ अपराध करने का आरोप है।

पॉलीग्राफ टेस्ट क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें