Kolkata Doctor Rape-Murder Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में महिला डॉक्टर के बलात्कार एवं हत्या के आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मिल गई है। इस घटनाक्रम के कारण कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त तक टाल दी है। माना जा रहा है कि आरोपी के पॉलीग्राफ टेस्ट से इस मामले में कई अहम राज खुलेंगे। पॉलीग्राफी टेस्ट कराने का निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार और कोलकाता पुलिस को जमकर फटकार लगाई है।
