Get App

IAS officer: पूजा खेडकर के बाद अब पूर्व आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह भी जांच के घेरे में, जानें क्यों उठ रहे हैं सवाल

IAS officer Abhishek Singh: विशेषाधिकारों के कथित दुरुपयोग को लेकर विवादों में घिरी ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर को दोषी पाए जाने पर सेवा से बर्खास्त किया जा सकता है। वर्ष 2023 बैच की IAS अधिकारी खेडकर पर सिविल सर्विस में शामिल होने के लिए शारीरिक दिव्यांगता कैटेगरी और OBC कोटा के तहत लाभों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है

Akhileshअपडेटेड Jul 15, 2024 पर 4:22 PM
IAS officer: पूजा खेडकर के बाद अब पूर्व आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह भी जांच के घेरे में, जानें क्यों उठ रहे हैं सवाल
IAS officer Abhishek Singh: अभिषेक सिंह 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं

IAS officer Abhishek Singh: सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए फर्जी दिव्यांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करने की आरोपी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ संघ लोक सेवा आयोग ने जांच शुरू कर दी है। विशेषाधिकारों के कथित दुरुपयोग को लेकर विवादों में घिरी ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर को दोषी पाए जाने पर सेवा से बर्खास्त किया जा सकता है। यदि यह पाया जाता है कि उन्होंने तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया है या यह पाया जाता है कि उनका चयन जिन दस्तावेजों के आधार पर किया गया है, उनमें किसी तरह का फर्जीवाड़ा है तो उन्हें आपराधिक आरोपों का भी सामना करना पड़ सकता है।

साल 2023 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी खेडकर ट्रेनी हैं और वर्तमान में अपने गृह कैडर महाराष्ट्र में तैनात हैं। इसी बीच एक और पूर्व आईएएस अधिकारी से जुड़ी ऐसी ही घटना सामने आई है। ये आईएएस अधिकारी हैं अभिषेक सिंह...।

अभिषेक सिंह 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। सिंह ने पिछले साल एक्टर बनने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया था। सोशल मीडिया पर उनके डांस और जिम के वीडियो वायरल होने के बाद वह जांच के घेरे में हैं। उनका चयन विकलांगता मानदंड के तहत हुआ था।

अभिषेक सिंह ने यूपीएससी चयन प्रक्रिया में रियायतें पाने के लिए चलने-फिरने में अक्षम होने का दावा किया था। कई यूजर्स ने विकलांग कैटेगरी में उनके चयन पर सवाल उठाए हैं और नौकरशाही चयन प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें