Get App

Immunity booster: शरीर को बीमारी से लड़ने में ताकत देंगी ये चीजें, बढ़ेगी इम्यूनिटी, रहेंगे हेल्दी

Immunity Booster: गर्मी के इस मौसम में सेहत का खयाल रखना बेहद जरूरी है। आपको अपनी डाइट में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करना है। जिससे आप बीमारियों से बचे रहे। अगर हेल्दी डाइट लेते हैं तो किसी भी तरह के वायरस से मुकाबला कर सकते हैं। कुल मिलाकर अपनी डाइट में इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजों को ज्यादा खाना चाहिए। अगर आपकी इम्यूनिटी कमजोर है तो किसी भी फ्लू के चपेट में आ सकते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड May 01, 2023 पर 4:20 PM
Immunity booster: शरीर को बीमारी से लड़ने में ताकत देंगी ये चीजें, बढ़ेगी इम्यूनिटी, रहेंगे हेल्दी
कोरोना काल के इस युग में शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाना बेहद जरूरी है

Immunity Booster: कोरोना वायरस महामारी का खतरा मडंरा रहा है। अब तो ऐसे लग रहा है कि लोगों को कोरोना के साथ ही रहना होगा। ऐसे में इस खतरनाक महामारी से बचाव करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आपको अपने शरीर की इम्यूनिटी (immunity) बढ़ाने की जरूरत है। गर्मी के मौसम मे ज्यादातर इलाकों में गर्म हवा, लू का प्रकोप जारी रहता है। ऐसे में खुद को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। अगर थोड़ी भी लापरवाही करते हैं तो डिहाइड्रेशन, लू (Heat Stroke) डायरिया (diarrhoea) या अन्य बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में आपको अपनी डाइट में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए। जिसमें पोषक तत्वों का भंडार हो।

आपको अपनी डाइट में उन चीजों को शामिल करने की जरूरत है। जिनमें प्रोटीन, विटामिन A, B, C, की प्रचुर मात्रा पाई जाती हो। हम आपको कुछ ऐसी चीजों के नाम बता रहे हैं। जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करके आप अपनी इम्यूनिटी में इजाफा कर सकते हैं। इससे आप कई तरह की बीमारियों की चपेट में आने से बच सकते हैं। इसके अलावा आपको अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

मछली और सीफूड

सीफूड और मछली प्रोटीन, विटामिनों और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होती है। यह महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए बेहद फायदेमंद है। इसे ईकोसैपेंटेनोइक एसिड (eicosapentaenoic acid –EPA) और डोकोसाहेक्साएनोइक एसिड (docosahexaenoic acid -DHA) के नाम से भी जानते हैं। इसे डाइट में शामिल करने से इम्यूनिटी में इजाफा होता है। इसमें जिंक की मात्रा भी पाई जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें