Immunity Booster: कोरोना वायरस महामारी का खतरा मडंरा रहा है। अब तो ऐसे लग रहा है कि लोगों को कोरोना के साथ ही रहना होगा। ऐसे में इस खतरनाक महामारी से बचाव करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आपको अपने शरीर की इम्यूनिटी (immunity) बढ़ाने की जरूरत है। गर्मी के मौसम मे ज्यादातर इलाकों में गर्म हवा, लू का प्रकोप जारी रहता है। ऐसे में खुद को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। अगर थोड़ी भी लापरवाही करते हैं तो डिहाइड्रेशन, लू (Heat Stroke) डायरिया (diarrhoea) या अन्य बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में आपको अपनी डाइट में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए। जिसमें पोषक तत्वों का भंडार हो।