India's Highest-paid CEO: देश में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले सीईओ की बात करें तो विप्रो के सीईओ थियरी डेलापोर्टे (Thierry Delaporte) टॉप पर हैं। वित्त वर्ष 2023 की फाइलिंग्स में कंपनी में उनकी सैलरी पैकेज की डिटेल्स दी तो इसका खुलासा हुआ। उन्हें वित्त वर्ष 2023 में 82 करोड़ रुपये की सैलरी मिली जो प्रतिद्वंद्वी कंपनियां HCL और टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी TCS के सीईओ को मिलने वाली सैलरी से काफी अधिक है। थियरी करीब तीन साल पहले वर्ष 2020 में विप्रो के सीईओ बने थे और उन्होंने 1 हजार करोड़ डॉलर की आईटी सर्विसेज और कंसल्टिंह कंपनी में बड़े पमाने पर बदलाव किया।