Get App

भारत को मिला पहला C-295 मिलिट्री एयरक्राफ्ट, इंडियन एयरफोर्स की बढ़ेगी ताकत, जानें क्या है खासियत

C-295 Military Aircraft: स्पेन में एयरबस से C295 मिलिट्री एयरक्राफ्ट की प्रतीकात्मक चाबियां प्राप्त करने के बाद एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि पहले प्लेन की डिलीवरी तय समय से 10 दिन पहले हो गई है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, यह एयरक्रॉफ्ट 25 सितंबर को हिंडन एयरबेस पर एक समारोह में आधिकारिक तौर पर इंडियन एयरफोर्स में शामिल किया जाएगा

Akhileshअपडेटेड Sep 13, 2023 पर 4:14 PM
भारत को मिला पहला C-295 मिलिट्री एयरक्राफ्ट, इंडियन एयरफोर्स की बढ़ेगी ताकत, जानें क्या है खासियत
C-295 Military Aircraft का सौदा 'मेक इन इंडिया' पहल को बढावा देगा

भारत को आज यानी 13 सितंबर को पहला C-295 मिलिट्री एयरक्राफ्ट मिल गया। ऐसे 56 एयरक्राफ्ट के लिए हुई डील के तहत आज देश को पहला प्लेन मिला। ऐसे कुल 16 एयरक्राफ्ट स्पेन द्वारा डिलीवरी किए जाएंगे, जबकि बाकी 40 का उत्पादन वडोदरा में किया जाएगा। C-295 एक मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है जिसमें कम समय में उड़ान भरने और लैंड की क्षमता होती है। एयरक्राफ्ट के 25 सितंबर को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरने की संभावना है। इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) के प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी (VR Chaudhari) ने बुधवार को स्पेन के सेविले शहर में C-295 मिलिट्री एयरक्राफ्ट की प्रतीकात्मक चाबियां हासिल की।

स्पेन में एयरबस से C295 मिलिट्री एयरक्राफ्ट की प्रतीकात्मक चाबियां प्राप्त करने के बाद एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि पहले प्लेन की डिलीवरी तय समय से 10 दिन पहले हो गई है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, यह एयरक्रॉफ्ट 25 सितंबर को हिंडन एयरबेस पर एक समारोह में आधिकारिक तौर पर इंडियन एयरफोर्स में शामिल किया जाएगा। भारत ने सितंबर 2021 में 56 C-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की आपूर्ति के लिए एयरबस के साथ समझौता किया था।

21,000 करोड़ में हुआ था सौदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें