भारत को आज यानी 13 सितंबर को पहला C-295 मिलिट्री एयरक्राफ्ट मिल गया। ऐसे 56 एयरक्राफ्ट के लिए हुई डील के तहत आज देश को पहला प्लेन मिला। ऐसे कुल 16 एयरक्राफ्ट स्पेन द्वारा डिलीवरी किए जाएंगे, जबकि बाकी 40 का उत्पादन वडोदरा में किया जाएगा। C-295 एक मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है जिसमें कम समय में उड़ान भरने और लैंड की क्षमता होती है। एयरक्राफ्ट के 25 सितंबर को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरने की संभावना है। इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) के प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी (VR Chaudhari) ने बुधवार को स्पेन के सेविले शहर में C-295 मिलिट्री एयरक्राफ्ट की प्रतीकात्मक चाबियां हासिल की।