India-US Relations: इंडोनेशिया (Indonesia) में हाल ही में समाप्त हुए G-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2022) के बाद नेताओं के घोषणापत्र यानी 'बाली-डिक्लेरेशन (Bali Declaration)' से जुड़ी बातचीत में भारत (India) ने अहम भूमिका निभाई। व्हाइट हाउस (The White House) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान की जमकर तारीफ की है जिसमें उन्होंने कहा था- 'आज का युग युद्ध का नहीं है।' साथ ही व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों (Indo-US Relations) के इतिहास में 2022 एक बड़ा साल रहा है। अधिकारी ने कहा कि साल 2023 दोनों देशों का संबंध और भी बड़ा होने वाला है।