Get App

G-20 सम्मेलन में भारत की भूमिका से अमेरिका हुआ गदगद, पीएम मोदी की दिल खोलकर की तारीफ

India-US Relations: अमेरिकी NSA जॉन फाइनर (Jonathan Finer) ने हाल ही में संपन्न G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक संयुक्त बयान पर आम सहमति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की

Curated By: Akhileshअपडेटेड Nov 21, 2022 पर 1:31 PM
G-20 सम्मेलन में भारत की भूमिका से अमेरिका हुआ गदगद, पीएम मोदी की दिल खोलकर की तारीफ
India-US Relations: एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों के इतिहास में 2022 एक बड़ा साल रहा है

India-US Relations: इंडोनेशिया (Indonesia) में हाल ही में समाप्त हुए G-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2022) के बाद नेताओं के घोषणापत्र यानी 'बाली-डिक्लेरेशन (Bali Declaration)' से जुड़ी बातचीत में भारत (India) ने अहम भूमिका निभाई। व्हाइट हाउस (The White House) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान की जमकर तारीफ की है जिसमें उन्होंने कहा था- 'आज का युग युद्ध का नहीं है।' साथ ही व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों (Indo-US Relations) के इतिहास में 2022 एक बड़ा साल रहा है। अधिकारी ने कहा कि साल 2023 दोनों देशों का संबंध और भी बड़ा होने वाला है।

अमेरिकी उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन फाइनर (Jonathan Finer) ने हाल ही में संपन्न G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक संयुक्त बयान पर आम सहमति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की।

अमेरिकी लिस्ट में पीएम मोदी सबसे ऊपर

वाशिंगटन में भारतीय-अमेरिकियों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फाइनर ने कहा, “अमेरिका और उसके राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) जब दुनियाभर में ऐसे भागीदारों की तलाश करते हैं। जो वास्तव में जिम्मेदारियों का भार उठाने में मदद कर सकते हैं। या जो वास्तव में वैश्विक एजेंडे को आगे बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं। तब भारत और उसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूची में काफी ऊपर मिलते हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें